Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad
224/6 (20 ov) | 186/6 (20 ov)
Gujarat Titans won by 38 runs

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) टीम: प्लेयर्स लिस्ट, नया कप्तान, मैच लिस्ट और आँकड़े

2022 में IPL में शामिल हुई लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) को संजीव गोयनका ने 950 मिलियन डॉलर की बोली लगाकर ख़रीदा है। 2025 में टीम के कप्तान ऋषभ पंत है। आइये इसके बारें में विस्तार से जानते है...

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), लखनऊ (उत्तर प्रदेश) आधारित एक क्रिकेट टीम है, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (2022) से अपना डेब्यू किया है। इसके मालिक (Owner) संजीव गोयंका के स्वामित्व वाला आरपीएसजी ग्रुप है जिसे टीम की फ्रेंचाइजी 7090 करोड रुपए में मिली है। टीम अपने सभी घरेलू मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेलती है।

शुरुआत में इस टीम के कोच ज़िम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर थे, और गौतम गंभीर मेंटर की भूमिका में थे। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर होंगे और ‘ज़हीर ख़ान‘ मेंटर। इस बार टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत को लखनऊ ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा है।

Lucknow Super Giants IPL Team Details
Lucknow Super Giants IPL Team Details

Lucknow Super Giants के बारे में
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
स्थापित25 अक्टूबर 2021
स्थानलखनऊ, उत्तरप्रदेश
मालिकRPSG ग्रुप (संजीव गोयनका)
कप्तानऋषभ पंत
मुख्य कोचजस्टिन लैंगर
मेंटरज़हीर ख़ान
टॉप बल्लेबाजनिकोलस पूरन – (857 रन)
टॉप गेंदबाजरवि बिश्नोई – (39 विकेट)
घरेलू मैदानBRSABV इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ)

आइए आपको Lucknow IPL Team की पूरी जानकारी टीम स्क्वाड, (LSG Full Squad) ओनर, प्लेयर लिस्ट, कैप्टेन और मैच शेड्यूल के बारे में जानकारी देते हैं।

 

लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी खेलेंगे?

LSG टीम स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, आवेश खान, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, ऐडन मार्कराम, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, दिग्वेश सिंह, हिम्मत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, आकाश सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, अर्शिन कुलकर्णी, शमर जोसेफ, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

एलएसजी टीम के खरीदे गए खिलाड़ी
खिलाड़ीबेस प्राइस (₹)अंतिम बोली (₹)
ऋषभ पंत2 करोड़27 करोड़
डेविड मिलर1.5 करोड़7.5 करोड़
ऐडन मार्करम2 करोड़2 करोड़
मिचेल मार्श2 करोड़3.4 करोड़
आवेश खान2 करोड़9.75 करोड़
अब्दुल समद30 लाख4.2 करोड़
आर्यन जुयाल30 लाख30 लाख
आकाश दीप1 करोड़8 करोड़
हिम्मत सिंह30 लाख30 लाख
एम. सिद्धार्थ30 लाख75 लाख
दिग्वेश सिंह30 लाख30 लाख
शहबाज़ अहमद1 करोड़2.4 करोड़
आकाश सिंह30 लाख30 लाख
शमार जोसेफ75 लाख75 लाख
प्रिंस यादव30 लाख30 लाख
युवराज चौधरी30 लाख30 लाख
राजवर्धन हंगरगेकर30 लाख30 लाख
अर्शिन कुलकर्णी30 लाख30 लाख
मैथ्यू ब्रीत्ज़के75 लाख75 लाख
यहाँ देखें: IPL 2025 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

 

LSG द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

खिलाड़ीसैलरी (₹)
निकोलस पूरन21 करोड़
रवि बिश्नोई11 करोड़
मयंक यादव11 करोड़
मोहसिन खान4 करोड़
आयुष बडोनी4 करोड़

रिलीज किए गए खिलाड़ी: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, शमर जोसेफ, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, एम सिद्धार्थ, नवीन उल हक, डेविड विली, यश ठाकुर, मो. अरशद खान, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह, काइल मेयर्स, मैट हेनरी


लखनऊ टीम का नया कप्तान कौन हैं 2025 में?

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के कप्तान (Captain) भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत है, खास बात यह है कि पंत को LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो उन्हें लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल थे, जो इस बार दिल्ली (DC) की टीम में खेल रहे है।

 

 

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

LSG बेस्ट प्लेइंग XI (सम्भावित): ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), ऐडन मार्कराम, मिचेल मार्श, डेविड मिलर, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज़ अहमद

सब्स्टीट्यूट / इम्पैक्ट प्लेयर्स: अब्दुल समद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, शमर जोसेफ, हिम्मत सिंह, युवराज चौधरी, दिग्वेश सिंह

 

IPL में लखनऊ का मैच टाइम-टेबल (LSG Match Schedule)

लखनऊ IPL टीम को ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ रखा गया है, और इसका अंतिम मैच 28 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना तय हुआ है।

लखनऊ सुपर जायंट्स का रोस्टर
मैच नंबर तारीख टीमें स्कोर परिणाम स्थान
मैच 4 24 मार्च 2025 DC vs LSG DC: 211/9 (19.3), LSG: 209/8 (20.0) DC ने 1 विकेट से जीत दर्ज की विशाखापत्तनम
मैच 7 27 मार्च 2025 SRH vs LSG SRH: 190/9 (20.0), LSG: 193/5 (16.1) LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की हैदराबाद
मैच 13 01 अप्रैल 2025 LSG vs PBKS LSG: 171/7 (20.0), PBKS: 177/2 (16.2) PBKS ने 8 विकेट से जीत दर्ज की लखनऊ
मैच 16 04 अप्रैल 2025 LSG vs MI LSG: 203/8 (20.0), MI: 191/5 (20.0) LSG ने 12 रन से जीत दर्ज की लखनऊ
मैच 21 08 अप्रैल 2025 KKR vs LSG KKR: 234/7 (20.0), LSG: 238/3 (20.0) LSG ने 4 रन से जीत दर्ज की कोलकाता
मैच 26 12 अप्रैल 2025 LSG vs GT GT: 180/6 (20.0), LSG: 186/4 (19.3) LSG ने 6 विकेट से जीत दर्ज की लखनऊ
मैच 30 14 अप्रैल 2025 LSG vs CSK LSG: 166/7 (20.0), CSK: 168/5 (19.3) CSK ने 5 विकेट से जीत दर्ज की लखनऊ
मैच 36 19 अप्रैल 2025 RR vs LSG RR: 178/5 (20.0), LSG: 180/5 (20.0) LSG ने 2 रन से जीत दर्ज की जयपुर
मैच 40 22 अप्रैल 2025 LSG vs DC LSG: 159/6 (20.0), DC: 161/2 (17.5) DC ने 8 विकेट से जीत दर्ज की लखनऊ
मैच 45 27 अप्रैल 2025 MI vs LSG MI: 215/7 (20.0), LSG: 161 (20.0) MI ने 54 रन से जीत दर्ज की मुंबई
मैच 54 04 मई 2025 PBKS vs LSG अपकमिंग धर्मशाला
मैच 59 09 मई 2025 LSG vs RCB अपकमिंग लखनऊ
मैच 65 14 मई 2025 GT vs LSG अपकमिंग अहमदाबाद
मैच 70 18 मई 2025 LSG vs SRH अपकमिंग लखनऊ
यहाँ देखें: IPL 2025 के सभी मैचों का शेड्यूल

एलएसजी का लाइव मैच कैसे देखें:

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और अन्य टीमों के मैचों का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को फ्री में देख सकते हैं जो आईपीएल के ऑफिशियल डिजिटल ब्राडकास्टिंग पार्टनर है।

 

Lucknow IPL Team New Jersey (एलएसजी टीम जर्सी)

इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी फ्रेंचाइजियों की तरह लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) टीम की जर्सी भी यूनिक और अलग कलर कॉन्बिनेशन की है, जो टीम को रिप्रेजेंट करती है। Lucknow Super Giants का मुख्य प्रायोजक होने के कारण टीम की जर्सी पर ‘ड्रीम11’ का Logo (प्रतीक चिन्ह) दिखाई देगा। इसके साथ ही शर्ट के पीछे की तरफ ‘BKT‘ (भारतीय टायर बनाने वाली कंपनी) और चेस्ट पर ग्रीनप्ले (इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी) की ब्रांडिंग दिखाई देगी।

Rishabh Pant wears the new LSG jersey for IPL 2025
Rishabh Pant wears the new LSG jersey for IPL 2025 | Photo Credit: IPL Official Website

मुख्य प्रायोजक: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम ने आधिकारिक ‘टाइटल स्पोंसर’ के रूप में फैंटसी गेम प्लेटफार्म ‘Dream11’ के साथ करार किया है।


IPL की लखनऊ टीम का मालिक (ओनर) कौन है?

आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी को RPSG वेंचर्स लिमिटेड (गोयनका ग्रुप) के चेयरमैन संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। इसका ऐलान BCCI ने 25 अक्टूबर 2021 को किया था।

आईपीएल की लखनऊ टीम के ओनर RPSG ग्रुप है जिसके चेयरमैन भारत के जाने माने उद्योगपति संजीव गोयनका जी है और उनकी कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग 260 करोड़ डॉलर (जनवरी 2022) है।

कंपनी का कारोबार कई क्षेत्रों तक फैला हुआ है, इसमें स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिटेल व कंजूमर, पावर और प्राकृतिक संसाधन, शिक्षा और आईटी, सारेगामा इंडिया और फिलीप्स कार्बन ब्लैक आदि शामिल है।

कोलकाता आधारित 64 वर्षीय (आयु 29 जनवरी 2025 को) बिजनेसमैन संजीव गोयनका जी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के मालिक रह चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2016-17 के बीच IPL में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स नाम की टीम को मैदान में उतारा था जो फाइनल में मुंबई इंडियन्स से हार गयी थी।


 

T20 Adda Team
           
T20 Adda Team            
T20Adda.com पर पाएँ T20, ODI, टेस्ट, वर्ल्ड कप, एशिया कप और IPL, WPL जैसी क्रिकेट लीग्स की खबरें, स्कोर, शेड्यूल, स्क्वॉड और फैंटेसी टिप्स।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें👇

Leave a Comment