TATA IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, स्थान, टीमें और पॉइंट्स टेबल

TATA IPL 2025 Start Date & Time: 10 टीमों के साथ एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरूआत हो गयी है, जिसे टाटा आईपीएल 2025 के रूप में 22 मार्च से 25 मई तक भारत के 13 शहरों में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों द्वारा इसके सभी 74 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी 24-25 नवंबर 2024 को भारत से बाहर दुबई के जेद्दा में अबादी अल जौहर एरिना में आयोजित की गयी थी, जिसमें शोर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में से कुल 182 खिलाड़ी ख़रीदे गए और इस साल भी Tata Group IPL की Title Sponsor है।

TATA IPL 2025 Schedule, Time Table, Venue and Teams
TATA IPL 2025 Schedule, Time Table, Venue and Teams
शेड्यूल22 मार्च से 25 मई 2025 तक
स्थानभारत (India)
प्रशासकभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)
स्वरूपT20 (ग्रुप स्टेज और प्लेऑफ)
फाइनल मैचरविवार, 25 मई
प्रतिभागी टीम10
कुल मैच74
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.iplt20.com/

आज के इस लेख में हम आपको t20 क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय स्वरूपों में से एक आईपीएल 2025 कब शुरू होगा? ऑक्शन डेट (नीलामी/बोली) और Time Table (Schedule) तथा Venue (कहाँ होगा?) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।


टाटा आईपीएल 2025 समय सारिणी (शेड्यूल)


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अप्रैल शेड्यूल


इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मई महीने के मैच की लिस्ट

यहाँ देखें: IPL 2026 कब शुरू होगा? कुल मैच, वेन्यू, शेड्यूल, टीम लिस्ट और लाइव देखने का तरीका


आईपीएल 2025 प्ले ऑफ टाइम टेबल (क्वालीफ़ायर, सेमी-फाइनल और फाइनल)

BCCI द्वारा जारी किए गए Fixture के अनुसार 20 मई को पहला क्वालीफ़ायर, 21 मई को एलिमिनेटर, 23 मई दूसरा क्वालीफ़ायर और 25 मई को टाटा आईपीएल सीजन 18 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

20 मईक्वालीफ़ायर-17:30 PMराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
21 मईएलिमिनेटर7:30 PMराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
23 मईक्वालीफ़ायर-27:30 PMईडन गार्डन, कोलकाता
25 मईफाइनल7:30 PMईडन गार्डन, कोलकाता

यह भी पढ़े:
IPL 2025 फ्री में कैसे देखें?
आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025?
आईपीएल में पर्पल और ऑरेंज कैप?


आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल और नेट रन रेट (NRR) अंक तालिका:

रैंकटीममैचजीतेहारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट (NRR)
1गुजरात टाइटन्स (GT)862012+1.104
2दिल्ली कैपिटल्स (DC)862012+0.657
3रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)853010+0.472
4पंजाब किंग्स (PBKS)853010+0.177
5लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)954010-0.054
6मुंबई इंडियंस (MI)84408+0.483
7कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)83506+0.212
8राजस्थान रॉयल्स (RR)82604-0.633
9सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)72504-1.217
10चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)82604-1.392

Points Table में Net Run Rate की भूमिका: अगर दो या दो से ज्यादा टीमें बराबर अंक पर हों, तो नेट रन रेट (NRR) टाई-ब्रेकर्स का काम करता है।


IPL 2025 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

1.साई सुदर्शन (GT)417 रन
2.निकोलस पूरण (LSG)377 रन
3.जॉस बटलर (GT)356 रन
4.मिचेल मार्श (LSG)344 रन
5.सूर्यकुमार यादव (MI)333 रन
6.ऐडन मार्करम (LSG)326 रन
7.के. एल. राहुल (DC)323 रन
8.विराट कोहली (RCB)322 रन
9.यशस्वी जायसवाल (RR)307 रन
10.शुभमन गिल (GT)305 रन
यहाँ देखें: मोस्ट रन अपडेटेड लिस्ट

IPL 2025 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (पर्पल कैप)

1.प्रसिद्ध कृष्णा (GT)16 विकेट
2.कुलदीप यादव (DC)12 विकेट
3.नूर अहमद (CSK)12 विकेट
4.साई किशोर (GT)12 विकेट
5.जोश हेजलवुड (RCB)12 विकेट
6.मोहम्मद सिराज (GT)12 विकेट
7.शार्दुल ठाकुर (LSG)12 विकेट
8.अर्शदीप सिंह (PBKS)11 विकेट
9.हार्दिक पंड्या (MI)11 विकेट
10.हर्षित राणा (KKR)11 विकेट
यहाँ देखें: मोस्ट विकेट अपडेटेड लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज?


टाटा आईपीएल 2025 की सभी टीमें और उनके कप्तान की लिस्ट

इस बार भी Indian Premier league 2025 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, पिछली बार लखनऊ और अहमदाबाद की टीम को भी इसमें शामिल किया गया है।

क्र.संटीमकप्तान
1.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)रुतुराज गायकवाड़
2.दिल्ली कैपिटल्स (DC)अक्षर पटेल
3.मुंबई इंडियंस (MI)हार्दिक पांड्या
4.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)रजत पाटीदार
5.राजस्थान रॉयल्स (RR)संजू सैमसन
6.सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)पेट कमिंस
7.कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)अजिंक्य रहाणे
8.पंजाब किंग्स (PBKS)श्रेयश अय्यर
9.लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)ऋषभ पंत
10.गुजरात टाइटन्स (GT)शुभमन गिल
यहाँ देखें: IPL 2025 की सभी टीमों का स्क्वाड और सेलरी

इंडियन प्रीमियर लीग के लिए लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका के RPSG Ventures Ltd. को 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाने पर मिली। तो वहीं अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के लिए Irelia Company Pte Ltd. (CVC Capital Partners) को 5625 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। जिससे BCCI को 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई।


TATA IPL 2025 की नीलामी कब हुई? ऑक्शन डेट

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर 2024 को दुबई में आयोजित किए गए, जिसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके। लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी ने उन्हें IPL इतिहास की अब तक की सबसे महंगी 27 करोड़ रूपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।

नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमे से शोर्टलिस्ट हुए 574 खिलाडियों पर बोली लगाई गयी और कुल 182 खिलाड़ी बिके।

IPL इतिहास में खरीदें गए सबसे महंगे खिलाडियों की लिस्ट


2025 सीजन के लिए रतन टाटा की टाटा ग्रुप IPL की टाइटल स्पोंसर है, कम्पनी ने साल 2024 में 2500 करोड़ रूपए में अगले 5 सालों के लिए इस लीग के शीर्षक प्रयोजक के अधिकार प्राप्त किए है।

आपको बता दें कि Vivo का 2018-2022 तक आईपीएल की टाइटल स्पोंसरशिप के लिए 2,200 करोड़ रुपये का करार था। लेकिन यह करार 2022 में ही खत्म हो गया और चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह IPL 2022 के लिए टाटा समूह को आईपीएल का टाइटल स्पांसर चुना गया।

इससे पहले भारत और चीन के बीच सीमा तनाव और चीनी समानों के विरोध के चलते 2020 के लिए ड्रीम 11 को टाइटल प्रयोजक के रूप में चुना गया था। जिसके बाद 2021 में वीवो को दुबारा टाइटल स्पोंसर घोषित किया गया था।

यह भी पढ़े:
लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें? TV Channels की List
क्रिकेट से पैसे कमाने वाला ऐप?
T20 World Cup 2025 कब शुरू होगा?


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की वर्तमान चैम्पियन (विजेता)

2024 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकत्ता आधारित आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपना तीसरी बार विजेता बनी। इस तरह साल 2024 का ख़िताब जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार 2025 की डिफेंडिंग चैंपियन है।

इसके आलावा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स और महेंद्रसिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग (CSK) सर्वाधिक 5 बार IPL ट्राफी जीतकर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें है। कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने 2 बार और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स ने 1 बार यह खिताब अपने नाम किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सभी विजेताओं की लिस्ट


Leave a Comment